मार्च से कोलारस के लोगो को शिवपुरी की तरह स्वस्थ्य सेवायें देगा शिवपुरी केयर अस्पताल

मार्च से कोलारस के लोगो को शिवपुरी की तरह स्वस्थ्य सेवायें देगा शिवपुरी केयर अस्पताल 

कोलारस - कोलारस नगर में जल्द प्रारम्भ होने जा रहा है। शिवपुरी केयर अस्पताल कोलारस नगर के मानीपुरा में लाल पुलिया के पास ए.बी. रोड़ कोलारस में इस अस्पताल में सभी प्रकार की हेल्थ केयर एण्ड मेडिकल ट्रीटमेंट फैसिलिटी उपलब्ध होगी साथ ही कोलारस नगर के लोगो को अब शिवपुरी जाने के जरूरत नहीं है। सभी प्रकार के हेल्थ मेडिशन अब शिवपुरी केयर अस्पताल कोलारस में ही उपलब्ध होगें। इस अस्पताल में मल्टी-स्पेशलिस्ट डाॅक्टर द्वारा परामर्श होम केयर नर्सिंग सुविधाएं एवं समस्त प्रकार की जांचें अब कोलारस के शिवपुरी केयर अस्पताल में उपलब्ध होगी। लोगो को अब जिला अस्पताल में आने की आवश्यकता नहीं होगी। सभी प्रकार की जांचें अपने नगर कोलारस भी ही मल्टी-स्पेशलिस्ट डाॅक्टरों से परामर्श के अनुसार करा सकते है। यह अस्पताल कोलारस क्षेत्र के लोगो के लिये काफी लाभ दायक है। इस में सभी प्रकार की वीमारियों के इलाज एवं जांचें आसानी से हो सकेंगी। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म