कोलारस में खेले जा रहे टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले मैच में चाचौड़ा दूसरे मैच में गुना ने जीत दर्ज की
कोलारस - कोलारस में कॉलेज ग्राउंड पर चल रहे टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार के दिन दो महारोमांचक मैच खेले गए । पहला मैच उज्जवल रॉयल वर्सेस इंडियन क्लब कोलारस के मध्य खेला गया। जिसमें इंडियन क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 100 रन पर ऑल आउट हो गई उज्जवल रॉयल की तरफ से विनोद द्वारा चार विकेट लिए गए । जबाब मे 101 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उज्जवल रॉयल की टीम ने मात्र 8 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। शुक्रवार को खेले गए टूर्नामेंट के पहले मैच में मुख्य अतिथि के रूप में कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी रहे जिन्होंने सफल आयोजन के लिए समिति को बधाई भी दी। टूर्नामेंट का दूसरा मैच राधारानी गुना वर्सेस ए.टू.जेड. गुना के मध्य खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आए भाजपा नेता विपिन खेमारिया द्वारा टॉस कराया गया। दूसरे मैच में राधारानी गुना ने पहले बल्लेबाजी की और राधारानी गुना की तरफ से अंकज ने तूफानी 80 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत गुना ने निर्धारित 16 ओवरों में 152 रन बनाए और लक्ष्य का पीछा करने उतरी ए.टू.जेड. गुना की टीम के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की और 14 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस अवसर पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष संजीव जैन, उपाध्यक्ष संजय भार्गव कोषाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव संचालक सुनील रजक, उपसंयोजक शशांक उर्फ सैंकी गुप्ता, विक्की शिवहरे, आशीष कोहली, अंकी शर्मा, राजू चाचा, विपिन बैरागी, मोहित धाकड़ आदि लोग मौजूद थे।