कोरोना वायरस, बर्ड फ्लू, शर्दी तीनों से नवरात्रि तक बचाव करने पर ही रह सकते है सुरक्षित, क्योंकि आम लोगो तक वैक्सीन अप्रैल तक पहुंचने की संभावना

कोरोना वायरस, बर्ड फ्लू, शर्दी तीनों से नवरात्रि तक बचाव करने पर ही रह सकते है सुरक्षित, क्योंकि आम लोगो तक वैक्सीन अप्रैल तक पहुंचने की संभावना 

कोलारस - जनवरी माह का प्रथम सप्ताह बीत चुका है। शर्दी का असर फरवरी तक या पहाड़ी क्षेत्रों में वर्फबारी तक रह सकता है साथ में कोरोना वायरस के चलते कोरोना के मरीज भी कम संख्या में सही किन्तु लोगो की लापरबाही के कारण कोरोना मरीज निकल रहे है। इसी बीच मांसाहारी लोगो से लेकर आस पास मरने वाले पक्षियों से भी बचने की आवश्यकता है। क्योंकि जिस प्रकार कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से कोरोना महामारी का प्रवेश होता है। उसी प्रकार बर्ड फ्लू से ग्रषित अंड़े, मुर्गा एवं अन्य बर्ड फ्लू से ग्रषित मांस का उपयोग करने वाले लोगो एवं पक्षियों से भी बर्ड फ्लू परिवार या संपर्क में आने वाले लोगो से पूर्व में फैला है तथा कोरोना महामारी काल का सहायोगी बर्ड फ्लू भी लोगो की जान पर हाबी हो सकता है। कुल मिलाकर शर्दी के मौशम यानि की रामनवमी तक सभी लोगो को शर्दी, बर्ड फ्लू के साथ कोरोना से भी बचाव करना होगा क्योंकि तीनों ही वर्तमान समय में लोगो के लिये खतरनाक शर्दी की समाप्ति एवं सभी लोगो को कोरोना वैक्सीन का डोज लगने तक अपने आपको तथा अपने संबंधी लोगो को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है।  


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म