रविवार को कोलारस में 03 घण्टे, लुकवासा-बदरवास में 06 घण्टे रहेंगी विधुत कटौती
कोलारस - विधुत वितरण कम्पनी द्वारा मैन्टीनेंश एवं लाईन लाॅस कम करने के लिये 03 फरवरी से लेकर 10 फरवरी के बीच 07 दिनों के दौरान कोलारस विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों में विधुत कटौती की जा रही हैं। इसी क्रम में रविवार 07 फरवरी को विधानसभा मुख्यालय कोलारस में सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक कोलारस नगर एवं उससे जुड़े विधुत फीटर पर मैन्टीनेंश एवं लाईन लाॅस कम करने के लिये विधुत कटौती की जायेंगी साथ ही रविवार को ही तहसील मुख्यालय बदरवास, लुकवासा, श्रीपुर, कैलधार, अटलपुर से जुड़े विधुत फीटरों पर रविवार की सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक कुल 06 घण्टे विधुत की सप्लाई बंद रहेंगी। इसी क्रम में 09 फरवरी को बढीखेड़ा, खरई फीटर पर सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक कुल 06 घण्टे विधुत की सप्लाई बंद रहेंगी। इस प्रकार 10 फरवरी को खतौरा फीटर से जुड़े सभी क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक कुल 06 घण्टे विधुत की सप्लाई बंद रहेंगी। इस प्रकार कोलारस विधानसभा क्षेत्र में 07 दिनों के दौरान अलग - अलग क्षेत्रों में मैन्टीनेंश एवं लाईन लाॅस कम करने के लिये विधुत वितरण कम्पनी विधुत की बचत ही विधुत का उत्पादन के नियम का पालन करते हुये मैन्टीनेंश के नाम पर लाईन लाॅस यानि की घाटा कम करने के लिये विधुत की कटौती कर रही है।