गुड न्यूज-चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों को सोमवार से 08 दिन नवीन मतदाता जुड़वाने का मिला अवसर
कोलारस - स्थानीय निर्वाचन मतदाता सूची, निकाय त्रिस्तरी निर्वाचन हेतु अपना नाम जुड़वाने संशोधन एवं निरसन सम्बंधी सूचना दिनांक 08 फरवरी, 2021 से 15 फरवरी, 2021 के बीच मध्यप्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर नव मतदाताओं के नाम जुड़वाने लिये एवं वर्तमान सूची में शुद्धिकरण एवं निरस्त किये जाने हेतु विशेष आयोजन किया जा रहा है। आप सभी अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र वाले स्कूल आदि अन्य भवन में जाकर यथोचित फॉर्म भरकर अपना नाम संशोधन, निरसन एवं नाम सूची में जुड़वा लें 01.01.2021 को 18 वर्ष पूरे कर लेने वाले सभी नए मतदाता पंजीकरण के लिये योग्य हैं मतदान केन्द्र (स्कूल) पर उपस्थित अधिकारीध् स्टाफ आपको पूरी सूचना देंगें व आपको फॉर्म भरने में मदद करेंगे
नाम जुड़वावाने के लिए निम्न कागजात साथ लेकर जाएं।
(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो। (2) राशन कार्ड या परिवार समग्र आई डी की फोटो कॉपी या (3) आधार कार्ड की फोटो कॉपी या (4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फोटो कॉपी। (आवेदक की आयु 01.01.2021 को 18 वर्ष की होनी चाहिए) (5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फोटो कॉपी। पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ भी बैठेंगे। अधिकृत जानकारी के लिए स्थानीय निर्वाचन कार्यालय एवं क्षेत्रीय बीएलओ से सोमवार से 08 दिन के लिये नवीन मतदाता नगर निकाय यानि की नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर परिषद में अपने नाम वार्ड से दूसरे वार्ड में परिवर्तन तथा नवीन मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है। वह अपने नाम नगर निकाय की मतदाता सूची में जुड़वाने के लिये बीएमओ से सम्पर्क कर अपना नाम बडवा सकते है।