वोर बंद होने से मानीपुरा में कई दिनों से बूंद - बूंद पानी को तरसे लोग

 वोर बंद होने से मानीपुरा में कई दिनों से बूंद - बूंद पानी को तरसे लोग 

कोलारस - कोलारस नगर के व्यवसाय क्षेत्र मानीपुरा एवं हरिजन मोहल्ले सहित मांगलिक भवन के पास निवास करने वाले करीब दो हजार लोग बीते दो दिनों से बूंद - बूंद पानी को तरस रहे है। जिसके चलते बुधवार को मानीपुरा के लोगो ने नगर परिषद आकर शिकायत करते हुये अपनी समस्या लिखित रूप में बताते हुये कहां कि सिंध का पानी गंदा एवं बदवूदार आ रहा है। जिसको पीना बीमारी को आमंत्रण देने के बराबर है। साथ ही नगर परिषद द्वारा वोर से मोटर एवं पाईप लाईन निकाल लेने के कारण मानीपुरा के लोग कई दिनों से पीने के पानी को तरस रहे हैं। लोग जगतपुर एवं शीतलामाता मंदिर, दशहरा मैदान एवं हनुमान मंदिर से पीने का पानी एक किलो से लेकर दो किलो मीटर दूरी से कट्टी के सहारे पीने का पानी दिन भर डोते हुये दिखाई दिये। इसी समस्या को लेकर वार्ड के लोगो में खासी नाराजगी है। जिसके चलते वार्ड नं. 11 के लोगो ने सीएमओ की अनुस्थिति में नगर परिषद कोलारस पहुंच कर कर्मचारियों को लिखित शिकायत दी। कोलारस नगर के वार्ड क्र. 11 में मांगलिक भवन के समीप हरिजन बस्ती के निवासीगणों द्वारा बुधवार को नगर परिषद को ज्ञापन देते हुये बताया कि पूर्व में एक नलकूप लगा हुआ था। जिससे समस्त वार्ड नं. 11 के निवासी पानी का उपयोग करते थे। किन्तु नगर परिषद कोलारस द्वारा नलकूप को बंद करके उसकी मोटर पाईप एवं कनेक्शन लाईन को कुछ दिनों पूर्व निकाल लिये थे। जिसके कारण वार्ड नं. 11 के निवासियों को पीने के पानी की समस्या आ रही है। क्योंकि पीने का पानी सिंध नदी से आता है। जोकि काफी गंदा व बदवूदार आता है। इससे कम्भीर बीमारी होने की संभावना बनी रहती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म