मानीपुरा में सौरभ गार्डन के सामने लोग हो रहे पानी के लिये परेशान

 मानीपुरा में सौरभ गार्डन के सामने लोग हो रहे पानी के लिये परेशान

कोलारस - कोलारस नगर में नल न आने के कारण वार्ड क्र. 11 के लोग 15 रोज से काफी परेशान है। हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुये वार्ड वासियों ने बताया कि नगर परिषद कोलारस में वार्ड 11 के वार्ड वासियों द्वारा आवेदन देकर नगर परिषद को जानकारी भी दी गई परन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे वार्ड वासियों में गहरा आक्रोष व्यप्त है। वार्ड वासियों का कहना है। कि वार्ड में लगे हुये वोर में नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा खराब मोटर डल दी गई हैं। हम वार्ड वासियों द्वारा शिकायत भी की गई परन्तु कोई हम वार्ड वासियों की कोई सुनवाई नहीं की गई। न तो आज तक कोई वोर में मोटर लाडने आया और न नहीं किसी और वोर के द्वारा नल छोडे गये। वार्ड क्र. 11 मानीपुरा के विधुत मंडल के बाहर वाले वोर से ही वार्ड वासियों को पानी की सफ्लाई की जाती थी। वार्ड में केवल एक मात्र पानी का साधन है। जिससे ठररीपुरा, रामानुजपुरम काॅलोनी, लालपुलिया आदि लोगो को पानी की सफ्लाई इसी वोर से की जाती है। यह वोर में मोटर न डालने के कारण यह निवासरत लोगो को पानी के लिये इधर उधर भटना पड रहा है। वार्ड वासियों का कहना है। कि नगर परिषद के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण वार्ड वासी पानी के लिये परेशान है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म