मंगलवार को रामेश्वर धाम मंदिर पर निःशुल्क नेत्र शिविर हुआ सम्पन्न, 220 मरीजों का परिक्षण, 65 को ऑपरेशन के लिये किया रबाना
कोलारस - कोलारस रामेश्वर धाम मंदिर के मठाधीश श्री मुकेश पाराशर ने प्रेस विज्ञाप्ति के हबाले से जानकारी देते हुये बताया कि कोलारस नगर एवं विधानसभा क्षेत्र में नेत्रों का अस्पताल न होने के कारण माध्यम एवं निम्न वर्ग के लोग आंखों की जांच एवं आॅपरेशन के अभाव में परेशान होते है। ऐसे लोगो की मदद करने के उददेश्य से मंगलवार 23 मार्च की सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक रामेश्वर धाम मंदिर कोलारस के प्रागंण में नेत्र जांच एवं मोतिया विंद आॅपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 285 लोगो ने पंजीयन कराया। जिसमें से 220 मरीजों का परिक्षण हुआ, 65 मरीजों को ऑपरेशन के लिये रबवाना किया गया। जिसमें कोलारस नगर एवं आस पास के आंखों से संबंधित मरीज अपनी आंखों की जांच एवं मोतिया विंद के आॅपरेशन से लेकर चस्मा एवं दवायें निःशुल्क प्रदान की गई। जिन मरीजों की आंखों में मोतिया विंद था। उन्हें बस से सतगुरू नगर अनंदपुर तहसील लटेरी जिला विदिशा भेजा गया जहां उनका निःशुल्क आॅपरेशन किया जायेंगा। अतः आंखों से संबंधित सभी प्रकार के मरीज शिविर के माध्यम से अपनी आंखों की जांच एवं निःशुल्क उपचार प्राप्त करने मंगलवार की सुबह 9 बजे से रामेश्वर धाम मंदिर पर पहुंचे और अपनी आंखों की समस्या को लेकर पंजीयन कराया और पंजीयन कराने पर चिकित्सकों द्वारा मरीजों को वेहतर उपचार हेतु मार्गदर्शन के साथ निःशुल्क उपचार प्रदान किया गया साथ ही आॅपरेशन हेतु बस से अनंदपुर रबाना किया गया जहां उनकी आंखों का निःशुल्क आॅपरेशन किया जायेगा।