श्रीधाम वृन्दावन में चल रहे कुम्भ का समापन 25 मार्च को
वृन्दावन - मथुरा - श्री धाम वृन्दावन में चल रहे कुम्भ स्नान एवं महान संतो के आशीर्वाद के लिये देश विदेश से भक्तगण कोरोना नियमों का पालन करते हुये श्री धाम वृन्दावन पहुंच रहे है। जहां लोग यमुना महारानी में स्नान करके पुन्य फल प्राप्त करने के साथ साथ देश के महान साधु-संतों से आशीर्वाद लेने के साथ साथ वृन्दावन जहां विश्व के सर्वाधिक एक स्थान पर मंदिरों के दर्शन लाभ प्राप्त हो रहे है। ऐसी पवित्र गोलोक भूमि जहां वर्षों बाद कुम्भ का मेला कोरोना काल के बीच चल रहा है। जिसका समापन 25 मार्च एकादशी के दिन होने जा रहा है। संतों के दर्शन एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ ही कोरोना काल के बाद भी काफी संख्या में लोग हरिद्वार के साथ साथ वर्षो बाद श्री धाम वृन्दावन में चल रहे कुम्भ मेले में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त कर रहे है। उक्त कुम्भ मेला वृन्दावन धाम का कार्यक्रम 25 मार्च को सम्पन्न होगा तथा हरिद्वार में चल रहे कुम्भ मेले का समापन 27 अप्रैल चैत की पूर्णिमा हनुमान जयंती के दिन होगा।