एक महिला को ठगोरे ने बैंक अधिकारी बनकर कॉल किया और उससे खाते की जानकारी लेने के साथ ही ओटीपी भी ले लिया। इसके बाद महिला के बैंक अकाउंट से तीन लाख रुपए निकाल लिए। मामले की शिकायत महिला ने सायबर सेल पुलिस को की।इस पर कार्रवाई करते हुए सायबर सेल ने उक्त राशि वापस दिलवाई। राज्य सायबर सेल के एसपी जितेंन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 27.02.2021 को फरियादी कोमल पति इंद्रजीत सिंह चौहान द्वारा शिकयात दर्ज कराई गई थी, कि रविवार रात को मेरे पास एक अज्ञात कॉल आया। कॉलर ने अपना परिचय बैंक अधिकारी देते हुए मुझे बातों में उलझाया ओटीपी ले लिया। मुझे ओटीपी की जानकारी नहीं होने से मैंने पूर्ण जानकारी दे दी। जैसे ही कॉल रखा तो बैंक खाते से 50-50 हजार करते हुए कुल करीब 2,99,999 रुपए कट गए। मामले में सायबर सेल इंदौर के ‘उनि’आशीष जैन, प्र आर. प्रभाकर महाजन एवं आर.राकेश बामनिया ने त्वरित कार्यवाही करते हुये महिला के साथ हुई धोखाधड़ी की सम्पूर्ण राशि 2,99,999 रिफण्ड करा दी।
नकली बैंक अधिकारी ने महिला से OTP ले ठगे3 लाख, पुलिस ने कराए रिफण्ड