रन्नौद नगर परिषद में 75 लाख की लागत से होगा सीसी रोड निर्माण - विधायक कोलारस

रन्नौद नगर परिषद में 75 लाख की लागत से होगा सीसी रोड निर्माण - विधायक कोलारस 

कोलारस - कोलारस परगने के नवीन रन्नौद नगर परिषद बनाई गई। कोलारस विधायक ने कहां कि रन्नौद नगर परिषद बनने के बाद अभी भी वहां का सारा सिस्टम बनना है। सी.एम.ओ. एवं स्टाफ आना है। जिसकी शीघ्र पूर्ति होगी मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना तृतीय चरण में अभी तीन विकाश कार्य स्वीकृत हुये है। जोकि निम्न प्रकार से है - (1) वार्ड क्रमांक 12 में रन्नौद पिछोर रोड से तहसील तक 260 मीटर सीसी रोड व नाली, लागत 39.23 लाख। (2) वार्ड क्रमांक 01 में ग्राम गिल्टौरा प्रधानमंत्री सड़क से गांव तक 200 मीटर सीसी रोड व नाली, लागत 22.59 लाख। (3) वार्ड क्रमांक 8 में पिछोर रोड से प्रस्तावित कॉलेज भवन तक 200 मीटर सीसी रोड लागत 13.86 लाख। उपरोक्त स्वीकृत कार्यों के टेंडर जारी हो चुके हैं जो मई माह में खुलेंगे। जिनका कार्य जून माह से प्रारंभ होगा। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म