भाजपा नेता धर्मेन्द्र लेवा वालों की माताजी का दुःखद निधन, लोगो ने की शोक संवेदना व्यक्त
कोलारस - कोलारस निवासी घनश्यामदास गुप्ता लेवा वाले की धर्म पत्नी एवं धर्मेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, राजीव कुमार की पूज्यनीय माताजी प्रेमबाई का मंगलवार 20 अप्रैल को दुःखद निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को कोलारस मुक्तिधाम पर कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुये किया गया। घनश्यामदास गुप्ता की धर्म पत्नि के दुःखद निधन पर अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है। शोक व्यक्त करने वालों में गोकलेश उपमन्यु, रामेश्वर भार्गव, गोपाल गुढ़ा वाले, शिवनारायण शर्मा, गोपाल कृष्ण शास्त्री, राकेश पाठक शा़स्त्री, हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, देवीशरण भार्गव, घनश्याम शर्मा, विजय शर्मा, देवेेन्द्र शर्मा, किरण शर्मा, घनश्याम श्रीवास्तव, डाॅ. राजकुमार गुप्ता, दीपक शर्मा, रंजीत शर्मा, सुरेश सोनी, सुरेन्द्र जैन, भूपेन्द्र यादव, धनपाल यादव, कल्याण यादव, अवतार सिंह यादव, राजकुमार यादव, सुमित यादव, राजू यादव, सूरज गुप्ता, प्रदीप गौड़, राजेश भार्गव, राजकुमार भार्गव, दिनेश गुप्ता, किशन यादव, राजेश मित्तल, गोपाल कवीरपंथी सहित अनेक लोगो ने स्व. प्रेमबाई के दुःखद निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।