कोलारस-कोलारस के महाविद्यालय में बाबू के पद पर पदस्थ पुरूषोत्तम दवे का गुरूवार-शुक्रवार की मध्य रात्री कोरोना का उपचार कराने के दौरान ग्वालियर में दुखद निधन हो गया। पुरूषोत्तम दवे कोलारस महाविद्यालय में बाबू के पद पर पदस्थ थे और 16 अप्रैल को पत्नि के बीमार होने की जानकारी मिलने पर अपने पैत्रिक निवास ग्वालियर गये हुये थे जहां कोरोना संक्रमित होने के बाद शुक्रवार को दुखद निधन हो गया। दवे काफी समय से कोलारस पुलिस थाने के सामने एक कमरा किराये से लेकर निवास करते थे।
कोलारस के गायत्री मंदिर के पास निवास करने बाले शान्ति प्रसाद मिंज जो कि कोलारस पुलिस थाने में एएसआई के पद पर पदस्थ रहे थे स्थानांतरण होने के बाद गुना में पुलिस की सेवायें दे रहे थें विगत दिनो कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद कोलारस अपने गायत्री मंदिर के पास किराये के मकान में आकर बच्चो को बीमारी की जानकारी दी उसके बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराये गये जहां शनिवार को उपचार के दौरान श्री मिंज का दुखद निधन हो गया। कुल मिलाकर कोलारस में निवास करने बाले दो शासकीय सेवको ने शुक्रवार एवं शनिवार को ग्वालियर एवं शिवपुरी में उपचार के दौरान कोरोना संक्रमित हो जाने के चलते अंतिम सांस ली।