शिवपुरी जिले में पहली सूची में शनिवार को निकले 187 कोरोना पाॅजिटिव मरीज

 शिवपुरी जिले में पहली सूची में शनिवार को 187 कोरोना पाॅजिटिव  मरीज निकले  स्वास्थ्य विभाग द्वारा  जिस प्रकार जिस प्रकार संक्रमण के चलते मरने बाले लोगो के आंकडे छुपाये जा रहे है उसी प्रकार मीडिया में संक्रमित मरीजो से लेकर मरने बालो के आंकडे प्रकाशन न हो सके इसके लिए देरी से लेट नाईट जारी किये जा रहे है। शनिवार को पहली सूची के आधार पर कोरोना संक्रमित मरीजो की जानकारी लाॅकडाउन के बाद सूत्रो से जो प्राप्त हुई उसके अनुसार संक्रमितो की संख्या 187 बताई गई है। जबकि हैल्थ बुलेटिंन जारी होने के बाद संक्रमितो की संख्या से लेकर संक्रमण के चलते ठीक हुये लोगो से लेकर मरने बाले मरीजो के शासकीय आंकडे बुलेटिन प्राप्त होने के बाद भी सटीक उपलब्ध हो पायेगे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म