जिला चिकित्सालय शिवपुरी में हेल्पडेस्क के संचालन हेतु अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त

 शिवपुरी,-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  अक्षय कुमार सिंह ने कोविड-19 के संक्रमण के बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिला चिकित्सालय शिवपुरी में हेल्पडेस्क के संचालन हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तत्काल प्रभाव से ड्यूटी लगाई है। उक्त अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित रहकर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रतिदिन की प्रगति की रिपोर्ट जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा (9425144975) को प्रदान करेंगे।कोविड-19 हेल्पडेस्क के लिए प्रभारी अधिकारी के रूप में महाप्रबंधक सीसीबी श्रीमती लता कृष्णनन, सहायक प्रभारी के रूप में नायब तहसीलदार श्री पवन चंदेलिया को नियुक्त किया गया है। सहयोग के लिए पटवारी श्री अशोक वर्मा, सहायक शिक्षक वार्डन कस्तूरबा गांधी छात्रावास श्रीमती राजरानी गंधर्व, पटवारी श्री शुभम शर्मा, बालिका छात्रावास माधव चैक मा.शि.वार्डन श्रीमती किरण जैन, पटवारी श्री जगदीश राठौर, माध्यमिक शिक्षक श्री जी.डी.तरेठीया को नियुक्त किया गया है। जबकि अतिरिक्त वाॅलन्टियर के रूप में जन अभियान परिषद शिवपुरी के श्रीमती पदमा शिवहरे, श्री मानसिंह कुशवाह, श्रीमती चेतना शर्मा, श्री वीरेन्द्र शर्मा एवं श्री केशव शर्मा रहेंगे। उक्त टीम के द्वारा जिला चिकित्सालय शिवपुरी में बने हेल्पडेस्क की सुचारू व्यवस्था एवं नियंत्रण पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित कर बनाये रखने का कार्य किया जाएगा। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल इसकी सूचना नोडल अधिकारी एवं कलेक्टर को देना सुनिश्चित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म