कोलारस- कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने कोरोना महामारी को देखते हुये लोगो से अपील की है कि मानवता की समस्त उपलब्धियों और सभ्यता की इतनी लम्बी यात्रा के सामने आज कोरोना महामारी एक त्रासदी बनकर, मानवता के अस्तित्व का संकट बनकर दुनिया के साथ-साथ भारत के सामने खड़ी है. राष्ट्रीय धैर्य की परीक्षा की इस कठिन घड़ी में आज मुझे शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से हम सभी को प्रेरणा से भर देने वाली एक सकारात्मक जानकारी मिली कि अपनों को संक्रमण से बचाने के लिए शिवपुरी की बेटी सुरभि श्रीवास्तव ने अपनी शादी (विवाह कार्यक्रम) को स्थगित करते हुए यह निर्णय लिया है कि वह अपनी शादी कोरोना त्रासदी के इस भयावह मंजर से देश और समाज के मुक्त हो जाने के बाद करेंगी साथ ही शिवपुरी की इस बेटी सुरभि श्रीवास्तव ने 10,000/- रुपये की राशि कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को ‘‘कोरोना राहत कोष‘‘ में जरूरतमंदों की सहायता के लिए भेंट की है. वर्तमान समय में जब हम सबके लिए ये दिन कठिन परीक्षा के दिन हैं, ऐसे कठिन वक्त में इस बेटी का यह निर्णय पूरे समाज का दिशाबोध और मार्गदर्शन करने वाला निर्णय है. मैं सुरभि श्रीवास्तव के इस निर्णय के लिए उनका अभिनंदन करता हूँ और आप सभी से भी मेरा विनम्र आग्रह है कि ये समय हम सबकी संवेदनाओं के परीक्षण का समय है इसलिए ऐसे कठिन समय में आपके अपनों की सुरक्षा की दृष्टि से यदि सम्भव हो सके तो आप कोशिश कीजिए कि आप अपने परिवार में होने वाले वैवाहिक-कार्यक्रमों को परिस्थितियाँ सामान्य होने तक स्थगित कर दीजिए. देश इस समय हेल्थ एमरजेंसी के दौर से गुजर रहा है यदि हम सब सामूहिकता के भाव के साथ सकारात्मक मन से निर्णय लेंगे और वैश्विक संकट की इस घड़ी में अपने राष्ट्र के साथ खड़े हो सकेंगे तो मुझे लगता है कि हम निश्चित ही इस वैश्विक आपदा पर विजय हासिल करने में सफल होंगें. इस समय वक्त के हालात ऐसे हैं कि हमारी थोड़ी सी कोताही ‘दुर्भाग्य‘ में बदल सकती है. इसलिए आप सभी से हाथ जोड़कर विनती है कि आप सब अपने लिए, अपनों के लिए बेटी सुरभि श्रीवास्तव की तरह रचनात्मक निर्णय लीजिए।
कोलारस- कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने कोरोना महामारी को देखते हुये लोगो से अपील की है कि मानवता की समस्त उपलब्धियों और सभ्यता की इतनी लम्बी यात्रा के सामने आज कोरोना महामारी एक त्रासदी बनकर, मानवता के अस्तित्व का संकट बनकर दुनिया के साथ-साथ भारत के सामने खड़ी है. राष्ट्रीय धैर्य की परीक्षा की इस कठिन घड़ी में आज मुझे शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से हम सभी को प्रेरणा से भर देने वाली एक सकारात्मक जानकारी मिली कि अपनों को संक्रमण से बचाने के लिए शिवपुरी की बेटी सुरभि श्रीवास्तव ने अपनी शादी (विवाह कार्यक्रम) को स्थगित करते हुए यह निर्णय लिया है कि वह अपनी शादी कोरोना त्रासदी के इस भयावह मंजर से देश और समाज के मुक्त हो जाने के बाद करेंगी साथ ही शिवपुरी की इस बेटी सुरभि श्रीवास्तव ने 10,000/- रुपये की राशि कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को ‘‘कोरोना राहत कोष‘‘ में जरूरतमंदों की सहायता के लिए भेंट की है. वर्तमान समय में जब हम सबके लिए ये दिन कठिन परीक्षा के दिन हैं, ऐसे कठिन वक्त में इस बेटी का यह निर्णय पूरे समाज का दिशाबोध और मार्गदर्शन करने वाला निर्णय है. मैं सुरभि श्रीवास्तव के इस निर्णय के लिए उनका अभिनंदन करता हूँ और आप सभी से भी मेरा विनम्र आग्रह है कि ये समय हम सबकी संवेदनाओं के परीक्षण का समय है इसलिए ऐसे कठिन समय में आपके अपनों की सुरक्षा की दृष्टि से यदि सम्भव हो सके तो आप कोशिश कीजिए कि आप अपने परिवार में होने वाले वैवाहिक-कार्यक्रमों को परिस्थितियाँ सामान्य होने तक स्थगित कर दीजिए. देश इस समय हेल्थ एमरजेंसी के दौर से गुजर रहा है यदि हम सब सामूहिकता के भाव के साथ सकारात्मक मन से निर्णय लेंगे और वैश्विक संकट की इस घड़ी में अपने राष्ट्र के साथ खड़े हो सकेंगे तो मुझे लगता है कि हम निश्चित ही इस वैश्विक आपदा पर विजय हासिल करने में सफल होंगें. इस समय वक्त के हालात ऐसे हैं कि हमारी थोड़ी सी कोताही ‘दुर्भाग्य‘ में बदल सकती है. इसलिए आप सभी से हाथ जोड़कर विनती है कि आप सब अपने लिए, अपनों के लिए बेटी सुरभि श्रीवास्तव की तरह रचनात्मक निर्णय लीजिए।