मंगलवार से कोलारस अनाज मंड़ी 5 दिनों के लिये अनलाॅक के साथ होंगी प्रारम्भ, फसलों के लिये दिन किये निर्धारित

मंगलवार से कोलारस अनाज मंड़ी 5 दिनों के लिये अनलाॅक के साथ होंगी प्रारम्भ, फसलों के लिये दिन किये निर्धारित 

कोलारस - कोलारस अनुविभागीय कार्यालय के पत्र क्रमांक 22-390-2021 दिनांक 28.05.2021 को जारी किये गये पत्र में कोलारस कृषि उपज मंड़ी सचिव के लिये 12 निर्देश जारी किये गये है उन निर्देशों का पालन करते हुये कोलारस अनाज मंड़ी जोकि एक माह से भी अधिक समय से लाॅक थी वह मंगलवार 1 जून से अनलाॅक यानि की प्रारम्भ होंगी वह भी धारा 144 का पालन करते हुये एक दिन में केवल-केवल 100 बाहनों की खरीद कृषि उपज मंड़ी में हो सकेंगी बाहन पर एक चालक एवं एक किसान को ही मंड़ी के अंदर प्रत्यक बाहन से 5 फुट की दूरी बनाकर अपनी फसल बेचने का मौका दिया जायेंगा यदि किसी दिन 100 से अधिक ट्रेक्टर फसल विक्रय के लिये आ जाते है तो उन्हें मंड़ी के बाहर स्कूल प्रांगण में खड़ा किया जायेगा कुल मिलाकर कोविड-19 की गाईड लाईन के अनुसार धारा 144 का पालन करने के शक्त निर्देश पत्र के माध्यम से मंड़ी सचिव को दिये गये है मंड़ी सोमवार से शुक्रवार यानि की सप्ताह में 5 दिन चालू रहेंगी इन 5 दिनों में मंड़ी नियम अनुसार 100 किसानों की फसल को ही नीलामी में शामिल कर सकेंगे नीलामी का समय सुबह 11 बजे से शाम 04 बजे तक रखा गया है यदि कृषक अपनी सहमति से व्यापारी को उचित भाव में आॅनलाईन सुधा पत्रक के माध्यम से व्यापरियों के प्रतिष्ठानों पर भी मंड़ी के भाव पर फसल की गुडवत्ता के अनुसार फसल विक्रय कर सकते है 1 जून से कोलारस अनाज मंड़ी प्रारम्भ होंगी मंगलवार से प्रारम्भ होने वाली कोलारस अनाज मंड़ी 5 दिन किसानों की फसल विक्रय के लिये खुली रहेगी जिसमें सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार को चना एवं मंसूर की विक्री किसान कर पायेंगे जबकि बुधवार, गुरूवार को चना, मंसूर को छोड़कर शेष फसल की ही विक्री कोलारस मंड़ी के अंदर किसान आदेश के अनुसार कर सकेंगे।  


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म