प्रदेश के 7 जिले लॉकडाउन रहेंगे, 45 में मिलेगी राहत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी शक्ति के साथ इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि 1 जून 2021 से मध्यप्रदेश में जनजीवन सामान्य बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। परंतु आंकड़े बताते हैं कि मध्य प्रदेश के 7 जिले 1 जून 2021 को लॉकडाउन रहेंगे। शेष 45 जिलों में कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।
इन जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगा रहेगा
इंदौर, भोपाल, सागर, रतलाम, रीवा, अनूपपुर तथा सीधी।
क्योंकि इन जिलों की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5% से अधिक है ओर WHO की गाइड लाइन के अनुसार साप्ताहिक औसत संक्रमण की दर 5% से कम होने की स्थिति में ही कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है।