हमेशा हाज़िर रहते हैं सोनू जैन
शिवपुरी - शा उत्कृष्ट उ मा वि क्र 1 के माध्यमिक शिक्षक सोनू जैन इस कोविड की जान लेवा परिस्थितियों के बीच लगातार कार्य कर रहे हैं। 15 दिनों तक पोहरी नाके पर duty करने के बाद अब कोविड सेंटर में कार्य कर रहे हैं। दोपहर 2 से रात 8 बजे तक सोनू जैन अपने कर्तव्य पथ पर हमेशा उपस्थित रहते हैं।
इसके अलावा कक्षा 10 का रिजल्ट भी तैयार कर रहे हैं। बता दे सोनू जी की 2 साल की छोटी सी बेटी भी है जिसके मनुहार पर भी सोनू जी उसे अभी गोद मे नहीँ खिला पा रहे हैं। क्योंकि सोनू जी का कहना है कि देश जिस आपदा से गुज़र रहा है उसमें सेवा का योगदान देना मेरा परम् कर्तव्य है।
Tags
शिवपुरी