शासन ने मंगलवार से खोलने के लिये जारी की सूची, जिले के लिये कलेक्टर करेंगे आदेश जारी
शिवपुरी - मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में 16 अप्रैल से लाॅक डाउन जारी है इसी क्रम में शिवपुरी जिला एवं तहसील क्षेत्र के बाजार एवं शासकीय कार्यालय करीब डेड माह से बंद है कोरोना के बड़ते मरीजों के बीच ब्लैक फंगस के मरीज निकलने के कारण प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार कलेक्टरों ने जिलों में लाॅक डाउन लगा रखा है जारी सप्ताह में कोरोना मरीजों की संख्या शिवपुरी जिले में आधा सैंकड़ा से भी कम पर पहुंच चुकी है जिसके चलते यह उम्मीद है कि प्रदेश सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के लिये 1 जून से अनलाॅक यानि की शासकीय कार्यालय एवं बाजार खोलने के लिये जो गाईड लाईन जारी की गई है उसका पालन करते हुये शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह सोमवार से पहले कभी भी प्रदेश सरकार की गाईड लाईन एवं जिले की स्थिति के अनुसार धारा 144 लागू करते हुये मंगलवार 1 जून से 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ जिले के बाजार एवं मजूदरों को रोजगार देने के लिये निर्माण कार्य की अनुमति के साथ किसानों को फसल बोने के लिये कृषि संबंधी शासकीय कार्यालय के साथ अन्य किसान संबंधित व्यापार व्यवसाय खोलने की अनुमति शासन की अनलाॅक गाईड लाईन के अनुसार शिवपुरी कलेक्टर आदेश जारी करेंगें।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनलाॅक करने के लिये जारी किये गये दिशा-निर्देश
1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक के लिए मंत्री समूह की बैठक में हुई चर्चा, 50 प्रतिशत सरकारी कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति पर सहमति राजनीतिक और धार्मिक गैदरिंग बंद रहेंगी। एक समय में पुजारी की अतिरिक्त दो अन्य श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे मॉल, टॉकीज बंद होंगे, निर्माण कार्य और सर्विस प्रोवाइडर संबंधी गतिविधियां चालू रखने पर सहमति, हवाई यात्रा शुरू रहेंगी, पंजीयन और एग्रीकल्चर कार्यालय खुलेंगे, शादी समारोह में दोनों पक्षों से 20-20 संख्या रहेगी, मृत्यु भोज में 20 की संख्या रहेंगी, दाह संस्कार में 20 लोग रहेंगे, राज्यों की बॉर्डर पर सख्ती रहेगी, आर्थिक गतिविधि चालू रहेंगी।