असमय गये छोड़ तुम सबको याद बहुत आओगे भाई सुरेन्द्र लोधी के दुःखद निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि
कोलारस - कोलारस परगने के ग्राम सजाई निवासी भाई सुरेन्द्र लोधी अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा मण्डल रन्नौद एवं सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत सजाई करीब 35 वर्ष की आयु में जिन्होेंने पार्टी एवं समाज सेवा का वर्षो ग्राम सजाई में रहकर कार्य किया ऐसे साथी भाई सुरेन्द्र लोधी हमसे रविवार को हमेशा - हमेशा के विछड़ गये उन्हें कोरोना ने अपने चंगुल में घेर लिया करीब एक सप्ताह इन्दौर के इंडेक्स अस्पताल में रविवार पंचमी के दिन भाई सुरेन्द्र लोधी का दुःखद निधन हो गया हमारे परम मित्र साथी के निधन पर ह्रदय से अश्रुपूर्ण सादर श्रृद्धांजलि - एडवाॅकेट हरीश भार्गव - प्रधान संपादक द टुडे टाईम्स इंडिया।
बहुत याद आओगे प्यारे दोस्त। कैसे भूलें याद तुम्हारी, पल-पल तड़पाओगे। असमय गये छोड़ तुम सबको, याद बहुत आओगे।
तुम सा पावन मित्र कहाँ, मिल पाता है इस जग में। प्यार तुम्हारा बसा हुआ था, मित्रों की रग-रग में। जीवन के हर क्षण आकर्षक छबि में मुस्काओगे। असमय गये छोड़ तुम सबको, याद बहुत आओगे।
मजबूरी और लाचारी में, बेबस मन रोता है। हे प्रभु ये कैसा जग तेरा, ऐसा क्यूं होता है। सरल हृदय तुम,निष्छल पावन, ईश चरण पाओगे। असमय गये छोड़ तुम सबको, याद बहुत आओगे।
भाई सुरेन्द्र लोधी जी भाजपा नेता अध्यक्ष किसान मोर्चा मण्डल रन्नौद को सभी दोस्तों की ओर से अश्रुपूर्ण सादर श्रृद्धांजलि
शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में
वीरेन्द्र रघुवंशी, शुशील रघुवंशी, अवध बोहरे, बंटी सिरकवार, मंजू महाराज, हरीश भार्गव, डाॅ. राजेश भार्गव, महेन्द्र सिंह यादव, देवेन्द्र जैन, जीतेन्द्र जैन, ओमप्रकाश खटीक, शुशील रघुवंशी, रामस्वरूप रिझारी, आलोक विंदल, पहलाद यादव राजगढ, विपिन खैमरिया, चंचल पाराशर, पदम जैन, ओमप्रकाश गोयल, सुरेश जैन, प्रिया गोयल, ऋषव जैन, मनोज जैन, सुनील विजरौनी वाले, दीपक गौड़, अवधेश खैमरिया, संजय श्रीवास्तव, मनोज श्रोत्रिय, दीपक चैवे, नीरज गोस्वामी, संजू गौड़, संग्राम गोस्वामी, लल्ला पंसारी, हरिओम लेवा वाले, संजय लेवा वाले, हेमू जैन, रिंकू उकावल वाले, आलोक उकावल वाले, रामेश्वर भार्गव, गोपाल गुढ़ा वाले, रोहित गर्ग, देवेन्द्र खीर खाने, हेमन्त गुप्ता, आनंद गर्ग, दीपक खीर खाने, पंकज जैन, रिंकू खीर खाने, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, देवीशरण भार्गव, घनश्याम शर्मा, रामजीलाल बाबा, संजू शर्मा, सूरज गुप्ता, प्रदीप गौड़, राजकुमार भार्गव, दिनेश गुप्ता, किशन यादव, राजेश मित्तल, रोहित वैष्णव सहित अनेक लोगो ने दुःखद निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।