कोलारस विधानसभा के सभी कार्ड धारियों को निःशुल्क मिलेगा अप्रैल-मई का खाद्यान-वीरेन्द्र रघुवंशी
कोलारस - कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी कोरोना काल में क्षेत्र के लोगो की हर संभव मदद करने में जुटे हुये है इसी का परिणाम है कि जिन राशन कार्ड धारियों को तीन माह का निःशुल्क खाद्यान नहीं मिला था ऐसे लोगो को कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के अथक प्रयाशो एवं पत्र व्यवहार का परिणाम है कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र को 4500 क्विंटल अतिरिक्त खाद्यान मिला है जिसके चलते कोलारस विधानसभा क्षेत्र के पात्र समस्त राशन कार्ड धारियों को उचित मूल्य की दुकानों से तीन माह का राशन निःशुल्क मिलेगा जहां खाद्यान वितरण में शिकायते मिलेगी उन पर शक्त कार्यवाही कराई जायेगी।शिवपुरी जिले में उचित मूल्य की (कंट्रोल) दुकानों का अप्रैल - मई माह का खाद्यान कम आया था जिसका प्रयास मेरे द्वारा प्रदेश स्तर पर किया जा रहा था आज उसमें सफलता मिल गई है जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले को लगभग 15000 क्विंटल एवं कोलारस विधानसभा को लगभग 4500 क्विंटल खाद्यान अतिरिक्त प्रदाय करने की स्वीकृति दे दी गई है अब हर कंट्रोल की दुकान पर हितग्राहियों को पूरी खाद्यान सामग्री वितरित होगी।
Tags
कोलारस