भाजपा नेत्री कीर्ति रघुवंशी ने स्वयं वैक्सीन लगवाने के साथ सभी से की वैक्सीन लगवाने की अपील

भाजपा नेत्री कीर्ति रघुवंशी ने स्वयं वैक्सीन लगवाने के साथ सभी से की वैक्सीन लगवाने की अपील 

कोलारस - कोलारस परगने के ग्राम देहरदा सड़क की भाजपा नेत्री एवं सरपंच पद की उम्मीदवार कीर्ति रघुवंशी ने लुकवासा स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर वैक्सीन लगवाई साथ ही ग्राम पंचायत देहरदा सड़क सहित आस पास के सभी लोगो को वैक्सीन आवश्यक रूप से लगवाने का अनुरोध किया साथ ही 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओ को स्वयं एवं परिवार को कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बचने के लिये वैक्सीन आवश्यक रूप से लगवाने का अनुरोध किया भाजपा नेत्री कीर्ति रघुवंशी काफी समय से समाजिक कार्यो से जुड़ी हुई है चाहे जन्मदिन के अवसर पर कुपोषित बच्चों को फल बांटने से लेकर ग्राम पंचायत देहरदा सड़क के कमजोर लोग जब भी कीर्ति रघुवंशी एवं उनके पति एम.पी. रघुवंशी के पास पहुंचते है वह हर संभव मदद के लिये हमेशा तैयार रहते है लुकवासा स्वास्थ्य केन्द्र पर शुक्रवार को वैक्सीन लगवाने के उपरांत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और बजरंग दल लुकवासा एवं पीएचसी लुकवासा की हेल्थ टीम द्वारा लुकवासा और आसपास के ग्रामों में 18 वर्ष के ऊपर के लगभग 800 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया वैक्सीन सब लोग जरूर लगवाएं वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म