शिवपुरी जिले में इन फीडरों पर मंगलवार को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा
शिवपुरी - प्री मानसून रखरखाव एवं आवश्यक मेन्टीनेंस कार्य किए जाने के कारण सुभाषपुरा एवं खरई फीडर पर 15 जून को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा उक्त 33 के.व्ही. सुभाषपुरा फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र सुभाषपुरा, धौलागढ़ एवं सतनबाड़ा उपकेन्द्र से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एच.टी.उपभोक्ता तथा 33 के.व्ही. खरई फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र खरई एवं कार्या से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Tags
शिवपुरी