रविवार को विधायक रघुवंशी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे भार्गव के निवास पर

रविवार को विधायक रघुवंशी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे भार्गव के निवास पर 

कोलारस - कोरोना काल के दौरान कोलारस नगर एवं विधानसभा क्षेत्र में जिन लोगो का स्वर्गवास हो गया था उनके यहां शोक संवेदना व्यक्त करने रविवार से कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी पहुंचना प्रारम्भ किया इसी क्रम में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी रविवार की शाम पूर्व सब ईस्पेक्टर स्व. श्री आनंद भार्गव जी की धर्मपत्नि एवं दीपक भार्गव, नितिन भार्गव, संजय भार्गव की पूज्य माताजी श्रीमति सरोज भार्गव जिनका अप्रैल माह में उपचार के दौरान दुःखद निधन हो गया था उनके यहां रविवार की शाम कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी एवं उनके साथ मण्डल अध्यक्ष शिखर धाकड़, विधायक प्रतिनिधि राम सडैया, वरिष्ठ भाजपा नेता परमाल सिंह रघुवंशी, भाजपा नेता गोलू रघुवंशी, पत्रकार अशोक चैबे श्री भार्गव के निवास पर पहुंच कर श्रीमति सरोज भार्गव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की इस दौरान ठेकेदार दीपक भार्गव के निवास पर पत्रकार हरीश भार्गव, डाॅ. राजेश भार्गव, भाजपा नेता राजकुमार भार्गव भी मौजूद थे। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म