3 बच्चियां निकलीं कोरोना संक्रमित, 2 को ग्वालियर और 1 को शिवपुरी भेजा
डबरा/ कोरोना की तीसरी लहर का आगाज भितरवार क्षेत्र
डबरा - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार में सोमवार को कोविड-19 की 47 लोगों की जांच में 3 बच्चियां कोरोना पॉजिटिव मिली। तीनों की उम्र 1 से 2 साल के बीच है। इनमें से दो बच्चियों को ग्वालियर वह एक बच्ची को शिवपुरी भेजा गया है। फीवर क्लीनिक में सोमवार को 45 लोगों की एंटी रैपिड जांच की गई जिसमें ग्राम मच्छरिया की एक 8 माह की बालिका कोरोना से संक्रमित पाई गई। इसी प्रकार ग्राम रही की 14 महीने की बालिका संक्रमित निकली। इसके अलावा भितरवार के ग्राम मोहनगढ़ में अपने मायके आई शिवपुरी जिले के ग्राम संभा खिरिया की 5 माह की बालिका भी कोरोना संक्रमित पाई गई।
वहीं ग्राम रही और ग्राम मच्छरिया की बालिका को एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है। नरवर क्षेत्र की बालिका को एंबुलेंस की सहायता से शिवपुरी भेजा गया। इस प्रकार एक साथ 47 लोगों की जांच के उपरांत तीन नवजात बालिकाओं के संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन के साथ ही शहर में हड़कंप मच गया और कोरोना संक्रमण वायरस की तीसरी लहर आने की लोगों में चर्चा होती रही।