कोलारस क्षेत्र के ग्राम डेहरवारा में राष्ट्रीय पक्षी मोर को पत्थरों से किया युवक ने घायल इसके बाद मन नहीं भरा तो गला दबाकर मोर को मार डाला
ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना देने के बाद भी घटनास्थल पर 1 घंटे बाद पहुंचे विभाग के कर्मचारी
कोलारस - कोलारस वन विभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम डेहरवारा जो की कोटा फोर लाइन पर बसा हुआ है यहां पर एक खेत में सुबह के समय नाच रही मौत जो की भारत का राष्ट्रीय पक्षी है को ग्राम के एक युवक विजय खरे ने पत्थरों से घायल कर दिया और उस युवक का मन नहीं भरा तो उसने उसका गला दबाकर मोर को मार दिया सुबह के समय घूमने निकले ग्राम के ही युवक सनी सोनी ने यह नजारा देखा इसके बाद घटनास्थल के पास से कुछ ग्रामीण निकले तो उन्होंने भी यह नजारा देखा और वन विभाग के कर्मचारियों को सूचित किया ग्रामीण जनों के आ जाने के बाद राष्ट्रीय पक्षी मोर को मौत के घाट उतारने वाला युवक विजय खरे वहां से भाग गया ग्रामीण जनों ने वन विभाग के कर्मचारियों को सूचित किया सूचना मिलने के 1 घंटे बाद ही वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और मरी हुई मोर को कट्टे में रखकर मोटरसाइकिलओ से लेकर गए मरी हुई मोर को मारने वाले युवक की तलाश की जा रही है
Tags
कोलारस