औद्योगिक भूखंडो के ई-नीलामी से आवंटन हेतु आवेदन आमंत्रित

शिवपुरी - सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा बैतूल, रायसेन, शिवपुरी, दतिया,मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ, निवाडी, कटनी, छिंदवाडा एवं रीवा जिलों के औद्योगिक क्षेत्रों में आवंटन हेतु उपलब्ध औद्योगिक भू-खंडों को ई-नीलामी के माध्यम से आवंटित किया जाना है जिसकी प्रक्रिया 06 अगस्त से  https://mptenders.gov.in/ पोर्टल  पर प्रारम्भ होगी।

उद्योग विभाग के जिला प्रबंधक निरंजन श्रीवास्तव ने बताया कि भूखंड हेतु ई-नीलामी की प्रमुख शर्तें निर्धारित की गई हैं, जिसमें भू-खंडों का आवंटन मध्यप्रदेश एमएसएमई औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2021 के तहत किया जायेगा। प्रत्येक भू-खंड हेतु आवेदन शुल्क 5000 रुपये होगा एवं जीएसटी राशि पृथक से देय होगी। आवेदन शुल्क वापसी योग्य नहीं है। आवेदन शुल्क के अतिरिक्त आवेदित भूमि हेतु आवेदन दिनांक को प्रचलित प्रब्याजी की 25 प्रतिशत अग्रिम राशि ऑनलाईन जमा करानी होगी जो आवंटन के समय समायोजन योग्य होगी। नीलामी के लिये बेस प्राइस भूखंड की प्रब्याजी तथा विकास शुल्क का योग होगा। ई-नीलामी में भाग लेने हेतु क्लास 3 डिजिटल सिग्नेचर होना आवश्यक है। नियम प्रक्रिया एवं भू-खण्डों आदि की विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट mpmsme.gov.in से भी प्राप्त की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म