6 माह से लवकुश के साथ रह रही युवती ने तेंदुआ थाने में दर्ज कराई अपहरण-बलात्कार की शिकायत
कोलारस - कोलारस परगने के तेंदुआ थाना क्षेत्र में एक नई-नवेली दुल्हन का उसी के प्रेमी ने अपहरण फिल्मी स्टाइल में कर उसे एक बंद कमरे में रखा और 6 माह तक उसके साथ बलात्कार किया। महिला जैसे-तैसे युवक के चंगुल से छूटकर आई और परिजनों के साथ थाने आकर घटना के बारे में बताया इस मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है मिली जानकारी के अनुसार तेंदुआ क्षेत्र के ग्राम में रहने वाली एक 20 वर्षीय महिला को मकरारा ग्राम में रहने वाला युवक लवकुश रजक 13 फरवरी को कार में जबरदस्ती बैठाकर अपने साथ ले गया। बताया जा रहा है कि उक्त महिला का युवक को पहले से जानती थी और प्रेम प्रसंग की बातें भी सामने आ रही है। लेकिन 6 माह बाद महिला अचानक अपने परिजनों के पास आई और थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। महिला ने बताया कि उसे युवक अपने साथ जबरदस्ती ले गया और एक अंधेरे कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ 6 माह तक बलात्कार किया। जैसे-तैसे महिला आरोपित के चंगुल से छूटकर आई। मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।