बदरवास सिंध नदी के घुरवार घाट पर रेस्क्यू टीम ने 14 व्यक्तिओ की बचाई जान
शीलकुमार यादव बदरवास - बदरवास में अति बर्षा के कारण सिंध नदी उफान पर है जानकारी के अनुसार सोमवार को सिंध नदी के घुरवार घाट पर नदी का बहाब खतरे के निशान से ऊपर चल रही था जिसमें मंगलवार को करीब 14 लोगों के फसे होने की जानकारी मिली पानी में फसे लोगों को रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकाला गया बारिस होते होते करीब 48 घंटे से ऊपर हो चुके हैं यदि बारिस अभी भी बंद नही हुई तो हालात बत से बत्तर हो जाने की संभावना है।
Tags
बादरवास