कानून का उल्लखन करने पर डायल 100 के आरक्षक पर विधायक रघुवंशी के प्रयाशो से हुआ मामला दर्ज, मामला कोलारस में शिवहरे के साथ मारपीट का

कोलारस - कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 23.01.2021 शाम 9ः00 बजे कोलारस निवासी जगदीश शिवहरे के साथ 100 डायल पर ड्यूटी करते हुए शराब के नशे में आरक्षक रवि लोधी ने वेवजय फरियादी के घर के बाहर मारपीट की जिसकी शिकायत लगातार थाना कोलारस में फरियादी द्वारा की जा रही थी लेकिन अपराधी पुलिसकर्मी होने से थाना कोलारस में 7 दिन बीत जाने के बाद भी एफआईआर नहीं लिखी गई जानकारी के अनुसार विधायक रघुवंशी के प्रयासो से डायल 100 के आरक्षक रवि लोधी के खिलाफ धारा 294,323 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है विधायक का कहना है कि कानून सबके लिए बराबर है हम अपने क्षेत्र में समान रूप से कानून का पालन करायेगें मुझे जानकारी प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर फरियादी की रिपोर्ट आरक्षक के खिलाफ लिखी गई । 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म