सुरवाया थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, पहचान होने पर थाना प्रभारी शर्मा को दें सूचना

सुरवाया थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, पहचान होने पर थाना प्रभारी शर्मा को दें सूचना 

सुरवाया- सुरवाया थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुये बताया कि अमोला-सुरवाया थानस पुलिस को रात को गस्त करते समय श्रीनाथ होटल के पास डिवाइडर पर एक अज्ञात शव मिला है जिसके बाल कम गोरा है चट्टी नीली और फूल शर्ट पहने हुए है जिस किसी को इसकी जानकारी मिले तो वह तुरन्त सुरवाया थाना प्रभारी हरिशंकर शर्मा के मोवाईल नम्बर 9669447883 पर सूचना थे जिससे शव की पहचान हो सकें। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म