गणेशखेड़ा भाजपा नेता बैरागी की धर्मपत्नि का लम्बी बीमारी के बाद दुःखद निधन, अस्थि संचय मंगलवार को
कोलारस - भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता शिवनारायण बैरागी की धर्म पत्नि एवं कोलारस जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गणेशखेड़ा के सरपंच गणेश बैरागी, छोटू बैरागी की पूज्यनीय माताजी श्रीमती रामकन्या बैरागी का 31 जुलाई को शाम करीब 08 बजे दुःखद निधन हो गया उनका अंतिम संस्कार 01 अगस्त रविवार की सुबह 10 बजे निज निवास ग्राम गणेश खेड़ा में किया गया उनकी अस्थि संचय मंगलवार को ग्राम गणेश खेड़ा में सुबह 09 बजे रखी गई है श्रीमती रामकन्या बैरागी के दुःखद निधन पर लोगो ने की शोक संवेदना व्यक्त शोक व्यक्त करने वालों में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, पूर्व विधायक महेन्द्र यादव, पू.न. अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन खैमरिया, प्रधान संपादक हरीश भार्गव, विधायक प्रतिनिधि राम सडैया, भाजपा नेता रमेश बैरागी, डॉ. राजेश भार्गव, राजकुमार भार्गव, अशोक चौवे, दीपक वत्स, अनंत सिंह जाट, राजेश त्यागी, प्रदीप बैरागी, रामकुमार बैरागी, संजू शर्मा, आशीष, राकेश धाकड, राजेश छारी, मोनू ओझा, रोहित वैष्णव बैरागी सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की।