तालिबान को सौंपी गई अफगानिस्तान की सत्ता, राष्ट्रपति अशरफ गनी ने छोड़ा देश

बीते कुछ महीनों से भीषण हिंसा का दौर देख रहे अफगानिस्तान पर अब तालिबान का कब्जा हो गया है। सूत्रों के अनुसार देश की सत्ता तालिबान के हाथ में आ गई है और राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया है। उधर, तालिबान ने कहा है कि वह काबुल के कुछ हिस्सों में प्रवेश करने जा रहा है। उसने इस दौरान नागरिकों से न घबराने की अपील की है। पढ़िए अफगानिस्तान में चल रहे इस संकट से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स

अफगानिस्तान में हालात के लिए अशरफ गनी जिम्मेदार: पूर्व सांसद

एयर इंडिया के विमान से काबुल से दिल्ली पहुंचे अफगानिस्तान के पूर्व सांसद ने देश में बने हालात के लिए अशरफ गनी को जिम्मेदार बताया है। पूर्व सांसद और पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई के रिश्तेदार जमील करजई ने कहा कि मैंने जब शहर छोड़ तब काबुल पर तालिबान ने कब्जा कर लिया था। मुझे लगता है कि वहां एक नई सरकार बनेगी... जो भी हुआ है वह अशरफ गनी की वजह से हुआ है। उन्होंने अफगानिस्तान के साथ धोखा किया है। लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे।  

दिल्ली में मौजूद अफगानी परेशान

अफगानिस्तान में हालात को लेकर नई दिल्ली में मौजूद अफगान नागरिक काफी परेशान हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार जंगपुरा में रहने वाले अफगानी नागरिक ने कहा कि नेता इधर-उधर भाग रहे हैं और नागरिकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मैंने अपने दोस्तों से बात की है, उन्होंने मुझे बताया है कि तालिबान काबुल में प्रवेश कर चुका है। हाल ही में मैंने अपने एक रिश्तेदार को इस लड़ाई में खोया था। वहीं, एक अन्य अफगानी नागरिक अरीफा ने कहा कि वहां हालात सच में बहुत खतरनाक हैं। मैं चादरी (बुर्का) नहीं पहनना चाहती, मैं आजादी चाहती हूं। मैं न कुछ खा पा रही हूं और न सो पा रही हूं।

काबुल से दिल्ली पहुंचा एयर इंडिया का विमान

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान के दाखिल होने के बाद बने हालातों के बीच वहां से उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का एक विमान नई दिल्ली पहुंच गया है। इस विमान में 129 यात्री सवार थे।

काबुल के कुछ हिस्सों में दाखिल होगा तालिबान

समाचार एजेंसी एएनआई ने टोलो न्यूज के हवाले से खबर दी है कि तालिबान के प्रवक्ता जबीहउल्ला मुजाहिद ने कहा है कि लूटमार और भगदड़ की स्थिति से बचने के लिए हमारे दल काबुल के कुछ हिस्सों में प्रवेश करेंगे और उन सुरक्षा चौकियों को अपने कब्जे में लेंगे जिन्हें सुरक्षा बलों ने खाली कर दिया है। मुजाहिद ने लोगों से कहा है कि शहर में हमारे प्रवेश के दौरान घबराएं नहीं। 

अब्दुल्ला ने अशरफ गनी को कहा 'पूर्व राष्ट्रपति'

राष्ट्रीय सुलह के लिए उच्च परिषद के अध्यक्ष अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने अफगान सुरक्षा बलों से सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग करने के लिए कहा है। उन्होंने तालिबान से काबुल में प्रवेश से पहले वार्ता के लिए कुछ समय देने की मांग की है। समाचार एजेंसी ने टोलो न्यूज के हवाले से बताया कि अब्दुल्ला ने अशरफ गनी को 'पूर्व राष्ट्रपति' कहा और कहा कि गनी देश छोड़ चुके हैं।

राष्ट्रपति अशरफ गनी ने छोड़ा देश

अफगानिस्तान में बड़ा सियासी उलटफेर हो गया है। यहां तालिबान को देश की सत्ता सौंप दी गई। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया है। 

काबुल पर जबरन कब्जे की योजना नहीं: तालिबान

अफगान की राजधानी में गोलियों की रुक-रुक कर आ रही आवाजों के बीच तालिबान ने एक बयान में कहा कि उनकी काबुल को ‘जबरदस्ती’ अपने कब्जे में लेने की योजना नहीं है। बता दें कि दो दशक की लड़ाई के बाद अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटो बलों की संपूर्ण वापसी से पहले तालिबान देश पर हर ओर से कब्जा करता जा रहा है। वहीं राजधानी काबुल के बाहरी इलाकों में प्रवेश से पूर्व रविवार सुबह चरमपंथी संगठन ने जलालाबाद शहर पर कब्जा कर लिया था।

काबुल से रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान

एयर इंडिया का एक विमान अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से नई दिल्ली के लिए उड़ान भर चुका है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार इस विमान में कुल 129 यात्री सवार हैं। यह विमान आज रात नई दिल्ली पहुंचेगा।

काबुल में पुलिस को गोली चलाने की इजाजत

समाचार एजेंसी एएनआई ने टोलो न्यूज के हवाले से खबर दी है कि अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि तालिबान के काबुल में प्रवेश न करने के बयान को देखते हुए 'मौकापरस्त' लोगों से बचने के लिए पुलिस की विशेष इकाइयों को काबुल शहर के विभिन्न जिलों में तैनात कर दिया गया है। पुलिस को गोली चलाने की अनुमति दी गई है।

अफगानिस्तान के हालात पर नाटो चिंतित

उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने कहा है कि अफगानिस्तान में राजनीतिक हालात पहले से कहीं ज्यादा तात्कालिक और गंभीर हो गए हैं।

काबुल से आज रात आएगा एयर इंडिया का विमान  

काबुल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक विमान की उड़ान की तैयारियां चल रही हैं। सूत्रों के अनुसार इस उड़ान की सुरक्षा और बोर्डिंग की प्रक्रिया चल रही है। सूत्रों ने बताया कि यह विमान बड़ी संख्या में लोगों को लेकर आज रात दिल्ली पहुंचेगा। बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की फ्लाईदुबई एयरलाइंस ने सोमवार से काबुल की उड़ानों को निलंबित करने का एलान किया है।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म