प्रशासन, चिकित्सक, पत्रकार एवं जनप्रतिनिधि, व्यापारी आदि "झांसी कर्म योगी सम्मान" से सम्मानित, पुष्प वर्षा के साथ हुई जय जयकार

प्रशासन, चिकित्सक, पत्रकार एवं जनप्रतिनिधि, व्यापारी आदि "झांसी कर्म योगी सम्मान" से सम्मानित, पुष्प वर्षा के साथ हुई जय जयकार
झांसी - आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर कर्म योगी संस्था के संस्थापक एवं अंदर सैयर गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ एवं कर्मयोगी संस्था की महिला अध्यक्ष श्रीमती गीता शर्मा, संरक्षक डॉक्टर आर. के. चतुर्वेदी (जिला चिकित्सालय) एवं  उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में *हमारा झांसी... हमारा दायित्व* "कोविड-19 थर्ड वेव नियंत्रण सेमिनार" एवं "झांसी कर्म योगी सम्मान" समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह, महापौर रामतीर्थ सिंघल, एवं पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव श्रृंगीऋषि, एसआर ग्रुप के संचालक सुरेंद्र राय, बीजेपी के वरिष्ठ संजीव अग्रवाल लाला आदि के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं संस्था के अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ के द्वारा ध्वजारोहण आदि कार्यक्रमों के साथ कर आरंभ हुआ। जिसमें उपस्थित सभी ने वीर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर अपने अपने श्रद्धा सुमन समर्पित किए तत्पश्चात कर्म योगी संस्था के द्वारा आगामी समय में संभावित ”कोविड-19 थर्ड वेव नियंत्रण" हेतु झांसी मंडल को चिकित्सा के क्षेत्र में कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित रखने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार में लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय झांसी के उपस्थित  डॉ० एवं प्राचार्य नरेंद्र सिंह सेंगर, डॉ० अंशुल जैन, डॉ० सुधीर कुमार, डॉ० सुनीता भदोरिया, डॉ० हरीश चंद्र आर्या, डॉ० संजया शर्मा, डॉ० सचिन माहौर, डॉ० मयंक कुमार, डॉ जितेंद्र यादव, डॉ० पारस गुप्ता, डॉ० ओम शंकर चौरसिया, डॉ० नीरज मनोरिया, डॉ अर्चना चौरसिया, डॉ० राम बाबू, डॉ० एम एल आर्य, डॉ विमल आर्य, डॉ० राणा आदि एवं जिला चिकित्सालय झांसी से डॉ० आर एस गुप्ता, डॉ० एस के गुप्ता, डॉक्टर आर.के. चतुर्वेदी, डॉ आनंद द्विवेदी, डॉ० के० पी० सिंह , डॉ वी.के. दीक्षित, डॉ० मिलन यादव, डॉक्टर एम एस राजपूत, डॉ डी०के० राय, डॉ आर एस गुप्ता आदि डॉक्टर्स उपस्थित हुए जिसमें कोविड-19 थर्डवेव नियंत्रण हेतु उपस्थित सभी डॉक्टर्स ने अपने-अपने विचार सुझाव व्यक्त किए एवं आगामी समय में चिकित्सालय में उपलब्ध ऑक्सीजन प्लांट, वेंटीलेटर, एम आर आई जांच आदि के द्वारा कोरोना की रोकथाम हेतु आधुनिक संसाधन से तैयार संसाधनों से अवगत कराया और कहां चिकित्सा हेतु हम डॉक्टर सदैव तत्पर है। तत्पश्चात कर्म योगी संस्था के अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ ने उपस्थित सभी सम्मानीय झांसी प्रशासन, सम्मानीय डॉक्टर्स गण, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश से आए सम्मानीय पत्रकार गण सम्मानीय समाजसेवी, सम्मानीय व्यापारी वर्ग, अधिकारी वर्ग शादी का पुष्प, कर्म योगी सम्मान पत्र आदि शॉल उड़ाकर सम्मानित  किया एवं विगत समय में कर्म योगी संस्था के द्वारा स्थानीय स्तर, प्रदेश स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर शासन एवं प्रशासन के साथ किए गए कार्यों प्रति अवगत कराया, और सेमिनार में पंडित संतोष कुमार गौड़ ने महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज कैंपस मैं महारानी लक्ष्मीबाई की  प्रतिमा स्थापित करने की बात पर भी जोर दिया और कहा जब मेडिकल कॉलेज उनके नाम से है तो उस कैंपस में महारानी लक्ष्मी बाई प्रतिमा की स्थापना क्यों नहीं और उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सा, पत्रकारिता, समाज सेवा आदि विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य हेतु योग्य प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है आज का प्रतिभाशाली सम्मानित  भारतवासी ही आगामी समय में अपनी संपूर्ण इच्छा शक्ति व आत्मविश्वास के साथ एक मजबूत भारत के विकास की आधारशिला बनेगा कार्यक्रम के अंत में कर्म योगी संस्था परिवार के सभी सदस्यों ने उपस्थित अतिथियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म