कोलारस परगने के पिपरौदा में रेस्क्यू कर बचाई लोगों की जान
कोलारस - प्रेस के द्वारा सूचना दी गई की कोलारस परगने क्षेत्र के ग्राम पिपरौदा और साखनोर में सोमवार की शाम से पिपरौदा और साखनोर के बीच डूडा बस्ती में सिंध नदी में टापू पर फँसे खच्चू लोधी उनके बेटा- वहू व बच्चों सहित कुल 5 लोगों को sdrf की टीम व स्थानीय प्रशासन की मदत से सकुशल बचाया गया एवं सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इसके अलावा भी अन्य जगहों पर फँसे लोगो को बचाने के लिए और अधिक सहायता भेजने के लिए कलेक्टर शिवपुरी एवं मुख्यमंत्री से आग्रह किया है। इस मौके पर कोलारस विधायक रघुवंशी, एसडीओपी अमरनाथ वर्मा उपस्थित रहे और लोगों को विधायक ने हर सम्भव मदद करने का विश्वास दिलाया।
Tags
कोलारस