मूसलाधार बारिश से नदियां उफान पर ,तालाब लबालब, गांव में भरा पानी

मूसलाधार बारिश से नदियां उफान पर ,तालाब लबालब, गांव में भरा पानी
 रन्नौद - शिवपुरी जिले में 48 घंटे से मूसलाधार बारिश से पूरा जिला पानी से लबालब हो चुका है, जिले के रन्नौद  मै हालात बत्तर है,अकाझिरी तालाब और माधव सरोवर पानी से भर चुके, जिससे नदियों में उफान आ चुका है कई गांव में  नदियों का पानी पहुंच चुका है जिससे आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो गया है, बताया जा रहा है कि कल रात से रन्नौद तहसील में मूसलाधार बारिश हो रही है जिस से रन्नौद तहसील का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया। जानकारी के अनुसार रन्नौद से अकाझिरी को  जाने वाली मडहर नदी भारी उफान पर है जिससे करीब 1 किलोमीटर का एरिया पानी पानी मै तब्दील हो गया है, जिसमें अकाझिरी,
  गुरुकदवाया धंधेरा गांव मै खतरा मडरा रहा है , हजारों बीघा की फसल तबाह हो चुकी है प्रशासन इस तबाही का मंजर देखते हुए अपने पुख्ता इंतजाम में लग गया उधर जानकारी आ रही है कि अकाझिरी तालाब  खतरे के निशान पहुच चुका  हैं शाम तक उस तालाब की छरार नदियों में आ जाएगी जिससे नदियां और ज्यादा खतरे के निशान पर पहुच जायेगी, एरिया सबसे ज्यादा खतरा रन्नौद पर मंडरा रहा है  अकाझिरी तालाब के नीचे रन्नौद बसा  है कई जगह कच्चे मकान गिर चुके हैं 
बेदमऊ रोड पर दो से तीन बिजली के खंभे धराशाई हो चुके हैं अकाझिरी में दो से तीन जगह बिजली के तार टूट कर नीचे गिर गए ।बिजली कल दोपहर से कि अभी तक बिजली की सेवाएं बहाल नहीं हो चुकी है।
 ऐसा मंजर 2013 में जब रन्नोद में बाढ़ आई थी वह दोबारा से दोहराया गया है, सिंध नदी के उफान आने से आधा सैकड़ा गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया सेंड वर्तमान में करीब 6 फुट ऊपर बह रही है पचावली गांव में पानी पहुंच चुका है और संकेश्वर गांव जो भी सिंध घाट पर  बसा हुआ है उस गांव में ही पानी घुस गया, जानकारी के अनुसार गोरा टीला पर विकराल रूप धारण किए यहां दोनों गांव सिंध के पानी की चपेट में ।

किसान रामकृष्ण लोधी ने बताया अकाझिरी  के निचले हिस्से में करीब 1 किलोमीटर के क्षेत्र में मडहर नदी का बोध लग गया है जिससे पूरी फसल चौपट हो चुकी है ऐसा पानी का मंजर कभी आज तक नहीं देखा गया जो कि 24 घंटे में पानी पानी पूरा क्षेत्र हो गया है सड़कें टूट गई है पुलिया धड़क गई कच्चे मकान धराशाई हो गए जगह-जगह पेड़ गिर कर रास्ते पर गिर गए कन्नौज नगर में घरों में पानी भर गया जली विभाग जितने भी सरकारी विभाग है सभी में पानी भर गया है जातक की हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में चारों तरफ से पानी पानी नजर आ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म