शिवपुरी - स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को पूरे गरिमापूर्ण ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम शिवपुरी शहर में पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। जिले में मुख्य समारोह में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रातः 8.58 बजे मुख्य अतिथि कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगे। प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान, इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
Tags
शिवपुरी