प्रधानमंत्री को भेजना चाहते हैं अपनी शिकायत? तो ऑनलाईन माध्य से करें शिकायत, अधिक जानकारी के लिये हम से सम्पर्क करें
कई बार लोग कुछ सरकारी विभागों के काम की वजह से परेशान रहते हैं. उनकी शिकायत होती है कि सरकारी विभाग में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे लोग कई उच्च अधिकारियों या सरकार शिकायत पोर्टल पर शिकायत भी करते हैं, लेकिन वो उनकी कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होते हैं. इस स्थिति में कई लोगों की इच्छा होती है कि वो अपनी शिकायत को प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचाए ताकि उनकी शिकायत पक कार्रवाई हो सके.
अगर आपके साथ भी ऐसी दिक्कत है या फिर आप किसी और कारणवश भी प्रधानमंत्री कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं तो आप करवा सकते हैं. आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपनी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचा सकते हैं. ऐसे में जानते हैं कि आप किस तरह अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं और उस शिकायत पर पीएफ ऑफिस की ओर से किस तरह कार्रवाई की जाती है.
शिकायत दर्ज करवाने के लिये सम्पर्क करें - रोहित वैष्णव बैरागी 7240821178