कोलारस के टामकी सिंध किनारे पांच दिन बाद मिला प्रभूराम आदिवासी का शव

कोलारस के टामकी सिंध किनारे पांच दिन बाद मिला प्रभूराम आदिवासी का शव
कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले ग्राम पचावली सिंध नदी में मंगलवार को प्राचीन पुल धराशायी होने से तीन लोग पुल में गिरने की खबर आई थी जिसमें से दो लोग तेरकर बाहर निकल आये थे जिसमें एक युवक प्रभूराम आदिवासी का कोई पता नहीं चला था आशंका जताई जा रही थी कि प्रभूराम मलवे में दब गया है शनिवार को पांच दिन बीत जाने के बाद प्रभूराम आदिवासी का शव ग्राम टामकी सिंध नदी किनारे मिला है टामंकी में सिंध नदी के किनारे मिली  प्रभु आदिबासी की लाश पचावली सिंध नदी से 20 किलोमीटर दूर मिली प्रभु आदिवासी की बॉडी लगातार एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू चलता रहा।

मंगलवार को शाम 7:30 बजे सिंध नदी के पुल गिरने के साथ ही प्रभु आदिवासी पुल के साथ बह गया था जिसकी शनिवार को डेड बॉडी मिली है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म