अज्ञात चोरों ने दो लाख की चोरी की वारदात को दिया अंजाम
कोलारस - मामला कोलारस थाना पीर सुकरू मोहल्ले का जहां निवासरत नासिर खान पुत्र जुम्मा खान के यहां चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों ने अंजाम दे दिया फरियादी नासिर खान मैं जानकारी देते हुए बताया कि कल मोहर्रम के ताजियों से थके हारे हम लोग करीब 1:00 बजे आए थे जिससे हम लोगों की गहरी नींद लग गई जिसके बाद जब सुबह उठकर देखा तो बैग ब स्टील का डब्बा गेट के पास बड़ा हुआ था जब डिब्बे को चेक किया तो उसने रखें ₹200000 गायब थे जिसके बाद फरियादी नासिर खान द्वारा कोलारस थाना पहुंच पुलिस को अवगत कराते हुए शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू की।
Tags
कोलारस