श्री गणेश जन्म की कथा मोक्षदायिनी होती है - अनिल महाराज
भैरव बाबा मंदिर पर कथा के सातवें दिन भक्तों ने उठाया लाभ
अशोक चौबे कोलारस - ग्राम राई में इन दिनों ज्ञान रूपी गंगा का प्रवाह हो रहा है। आचार्य श्री अनिल जी महाराज कंचन खेड़ी बालों की सुमधुर वाणी से लगभग पांच हजार भक्तों को भगवान भोलेनाथ की लीलाओं का श्रवण कराया जा रहा है। आचार्य जी के द्वारा क्षेत्र की वृद्धि के लिए एवं सुख शांति के लिए विगत दिवस से यज्ञ का प्रारंभ भी कर दिया गया है। यज्ञ प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होकर 11:00 बजे तक 20 तारीख तक निरंतर चलेगा। महाराज जी का कहना है की देवताओं को भोजन यज्ञ से ही प्राप्त होता है जब देवताओं को पर्याप्त भोजन मिलेगा तो उनकी शक्ति बढ़ेगी तभी हमारा कल्याण सुनिश्चित होगा। महाराज जी ने जानकारी देते हुए बताया की यज्ञ से वायुमंडल पवित्र होता है जब वायु मंडल पर रहेगा तो हम निरोगी रहेंगे । विगत दिवस महाराज जी ने भगवान श्री गणेश जी महाराज एवं कार्तिकेय महाराज के जन्म की कथा बड़े गाजे-बाजे के साथ भजनों का गुणगान करते हुए भक्तों को सुनाई। कथा प्रवक्ता श्री अनिल जी महाराज ने बताया कि श्री गणेश भगवान , कार्तिकेय भगवान के जन्म की कथा सुनने से मनुष्य मोक्ष को प्राप्त होता है। प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ हो जाएगा उज्जैन से पधारे हुए प्रकांड पंडितों के द्वारा इस यज्ञ को कराया जा रहा है। प्रातः काल की बेला मैं ही प्रकांड पंडितों के द्वारा पूजा अर्चना प्रारंभ कर दी जाती है जिससे क्षेत्र में शांति का माहौल बनता है पूजा करवाने वाले पंडितों में आचार्य श्री पंकज शर्मा उज्जैन, श्री रुपेश जी महाराज, श्री प्रेम नारायण जी महाराज एवं श्री योगेश जी महाराज के द्वारा पूजा अर्चना के साथ साथ यज्ञ का कार्य भी कराया जा रहा है। श्री भैरव बाबा मंदिर पर शिव महापुराण की कथा बहुत ही अच्छे ढंग से शांत प्रभाव से चल रही है आरती होने के पश्चात लगभग पांच हजार भक्तों को भोजन प्रसादी प्रतिदिन करवाई जाती है 20 तारीख को भक्त भंडारे का आयोजन रखा गया है। यह कार्यक्रम लगभग 28 गांव के भक्तों के सहयोग से सफलता की ओर पहुंच रहा है।
Tags
कोलारस