कोलारस नगर एवं अंचल में जल प्रलय से करोड़ों का नुकसान
हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, रोहित वैष्णव कोलारस - रविवार से जारी लगातार बारिश के चलते मंगलवार की देर शाम तक बारिश का क्रम जारी रहा जिसके चलते कोलारस नगर से लेकर अंचल में करोड़ों की धन हानि फसल के डूबन, गोदामों में रखे अनाज खराब होने, कच्चे मकान एवं पक्के मकान गिरने के साथ मवेशियों के बहने के कारण कोलारस नगर एवं अंचल के सिंध से लगे हुए गांवों एवं अन्य करीब आधा सैकड़ा कोलारस, बादरवास परगने के गांवों में खड़ी फसल पानी में डूब जाने के कारण करोड़ों का नुकसान होने की बात भाजपा नेता राजकुमार उर्फ राजू भार्गव कोलारस द्वारा बताई गई है भाजपा नेता भार्गव ने बताया कि कोलारस नगर के वार्ड क्रमांक 1,2,3 सहित वाल्मीक मोहल्ले, राजापुरा सहित हलदोल मंदिर के पास कोलारस नगर के निचली बस्तियों में बीते दो दिनों से लगातार पानी भरने के कारण गोदामो मैं रखे अनाज एवं सीमेंट सहित अन्य सामग्री पानी भरने के कारण खराब हो चुकी है साथ ही कोलारस नगर में मबेसी बहने , कच्चे मकान गिरने, पक्के मकानो में दरार आने से कोलारस नगर में ही करोड़ों का नुकसान हुआ है पार्षद भार्गव ने बताया कि कार्यकर्ताओं द्वारा कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी जी को जल प्रलय के कारण हुए नुकसान को लेकर जानकारी दे दी है विधायक जी कोलारस नगर एवं परगने में हुए जल प्रलय के कारण नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री जी, प्रभारी मंत्री जी एवं कलेक्टर के साथ बैठक कर जल्द सर्वे कराकर पीड़ित लोगों को शासन की योजना के अनुसार सहायता राशि दिलबाने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा कोलारस नगर एवं अंचल में जल प्रलय के बाद हुए नुकसान एवं पानी में फसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाने के लिए विधायक जी प्रशासनिक अमले के साथ रेस्क्यू टीम के साथ निरंतर पीड़ित लोगों की मदद एवं पीड़ितों को भोजन के पैकेट करीब 500-500 सौ प्रभावित गांवों एवं नगर में बतबाये गए जिस प्रकार जल प्रलय के बाद विधायक रघुवंशी एवं प्रशासनिक अमला पात्र लोगों की मदद में जुटे हुए हैं उसी प्रकार जल प्रलय से प्रभावित लोगों को भी जल्द सर्वे कराकर आर्धिक मदद दिलाने का प्रयास किया जायेगा।
सोमवार से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की विधुत सफ्लाई, पानी की सफ्लाई, मोबाइल नेटवर्क बंद पड़े थे मंगलवार की शाम कुछ समय के लिए चालू कोने के बाद बंद हो गए।
Tags
कोलारस