लुकवासा सरपंच के पद दुर उपयोग की ग्रामीण जनों ने की शिकायत

कोलारस - कोलारस जनपद पंचायत के एक पंचायत में जनता ने एक महिला सरंपच को चुना लेकिन वहां सरपंच केवल एक मोहर लगाने के काम आता है ग्रामीणो से जानकारी मिली है कि इस पंचायत को गांव के एक दबंग रघुवशी ने हाईजैक कर लिया है और उसी के मुताविक महिला सरपंच की मोहर लगती है इस बात से ग्रामीणो में आक्रोष दिखाई दे रहा है ग्रामीणो द्वारा इस बात का विरोध करते हुए कोलारस एसडीएम को ज्ञापन सौपते हुये दबंग पर कार्यवाही और सरपंच को पद से प्रथ्क करने की मांग की है जानकारी के अनुसार कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाली पंचायत लुकवासा के उपसरपंच शिवराज के साथ सैकडो ग्रामीणो ने कोलारस एसडीएम को जनसुनवाई में एक ज्ञापन सौंपा हैं सौंपे गए आवेदन के अनुसार ग्रामीणो ने कहा हैं कि हमने अपना वोट देकर गांव की श्रीमति रीना जाटव को अपना सरंपच चुना परन्तु उक्त सरपंच कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह से उदास लापरवाह, गैर जिम्मेदार होने के कारण सरंपची के पूरे कार्यकाल में उक्त महिला सरपंच कभी भी पंचायत की बैठकों, ग्राम सभाओं व अन्य कार्यक्रमों में उपस्थित नहीं हुयी और कहने को लुकवासा ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमति रीना जाटव हैं लेकिन सरपंच के पूरे अधिकार गांव के ही दीपक रघुवंशी के पास हैं जिसका वह गलत तरीके से फायदा भी उठा रहे है और शासन की योजनाओं का गलत तरीके से उपयोग कर रहे है गांव के सभी निर्माण कार्य, योजनाओ का क्रियान्वयन दबंग द्वारा किया जाता है संरक्षण में घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण कार्य कराया जाता है पूरे कार्यकाल में ग्राम पंचायत में कोई भी विकास कार्य नहीं किये है और जो विकास कार्य हुये है वे अत्यंत घटिया स्तरहीन है उसकी सही से जांच हो जाये तो दबंग सहित अन्य लोगो को मुहं की खानी पड़ेगी पंचायत के निवासियों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। शौचालय निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना, सबल योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों को भी कोई लाभ नहीं मिला है खाद्यान्न वितरण में भी भारी अव्यवस्था व्याप्त है नियमित नासिक रूप से खाद्यान्न वितरित नहीं होता ग्रामीणों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में मांग की है कि रीना जाटव के कार्यकाल की तत्काल उच्च स्तरीय जांच करायी जाकर उसे पद से पृथक किया जाए।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म