लुकवासा चौकी प्रभारी सेंगर ने सम्भाला प्रभार, कोलारस में भदौरिया, तेंदुआ में उपाध्याय जल्द संभालेंगे प्रभार

कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले पांच पुलिस थाने एवं एक चौकी सहित कुल 6 स्थानों में से तीन थाना प्रभारियों सहित अन्य कई पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा जारी किये गये आदेश में किये गये है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन तीन स्थानों पर नवीन थाना एवं चौकी प्रभारी भेजे गये है उनमें सभी कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी की अनुसंसा पर स्थानांतरण हुये है जिनमें से लुकवासा चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह सेंगर ने बुधवार को लुकवासा चौकी पहुंचकर अपना काम काज संभाल लिया है वही कोलारस में संजय मिश्रा के स्थान पर आलोक भदौरिया पुलिस लाईन शिवपुरी से कोलारस भेजे गये है वह जल्द ही पद भार संभालेंगे इस क्रम में तेंदुआ थाना प्रभारी अंकित उपाध्याय भी एक-दो दिनों में थाना प्रभारी के रूप में प्रभार संभालेंगे कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा की नई टीम में इन तीन थाना एवं चौकी प्रभारियों के अलावा पूर्व में कैलाश नारायण शर्मा इंदार, अंशुल गुप्ता रन्नौद, राकेश शर्मा बदरवास में अभी यथावत रूप में कोलारस एसडीओपी वर्मा के मार्ग दर्जन में पुलिस की कमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन करते हुये करेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म