कोलारस परगने में गुरूवार को विधुत विभाग का रहेगा 08 घण्टे ब्लैक आउट

कोलारस - विधुत विभाग द्वारा गुरूवार को सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक कोलारस नगर सहित बदरवास एवं परगने भर में विधुत की कटौती मैंटीनेश के नाम पर लाईन लॉस कम करने के उददेश्य से की जायेगी विधुत मंडल द्वारा जारी किये गये आदेश के क्रम में विशेष कारण होने पर फेर बदल भी किया जा सकता है किन्तु पानी की सप्लाई से लेकर अन्य आवश्यक कार्य सुबह  09 बजे से पूर्व पूरे करले अन्था गुरूवार को दिन भर परेशान होना पड़ सकता है । 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म