कोलारस - गुरूवार 28 अक्टुम्बर को दीपावली पर्व से ठीक एक सप्ताह पहले गुरू पुष्प नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है इस दिन कोई भी वस्तु खरीदने एवं नया काम प्रारम्भ करने से फल दायक एवं शुभ माना जाता है गुरूवार को बाजारों में रौनक रहेगी स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज ने बताया कि गुरू पुष्प नक्षत्र के दिन कोई भी व्यक्ति वस्तु खरीद सकता है किन्तु मशीनरी एवं नये भवन की नीब रखने के लिये योग्य पण्डित से महुर्त आवश्य निकलवा ले स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज गुरूवार को करीब एक माह से अधिक श्रीधाम वृन्दावन एवं अयोध्या में रहेगे जहां दीपावली पर्व के साथ - साथ यूपी के सुल्तानपुर में श्रीमद् भागवत कथा करने के उपरांत कार्तिक पूर्णिमा के आस पास स्वामी जी कोलारस स्थित आश्रम पर आयंेगे।
28 को है गुरु पुष्प नक्षत्र का शुभ संयोग समस्त कार्यों के लिए बहुत ही शुभ सूचक रहेगा कल 10ः00 बजे के पश्चात लग जाएगा पुष्य नक्षत्र यात्रा नई बस्तु खरीदना मकान की नीव लगवाना भगवान को लाकर के स्थापित करना एवं समस्त कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा अबूझ मुहूर्त रहेगा।
0 comments:
Post a Comment