रात्रि 11:30 बजे, दिवाली तक व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाने हेतु जिलाधिकारी से वार्ता

 झांसी - झांसी अंदर सैयर गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के महानगर उपाध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ ने आगामी समय में संपन्न होने वाले विभिन्न त्योहारों पर झांसी जनपद के त्योहारों से संबंधित बिक्री करने वाले व्यापारी जैसे कपड़ा व्यापारी, टेलर मास्टर,शादी कार्ड विक्रेता,मिठाई विक्रेता, बर्तन विक्रेता, विभिन्न प्रकार की सामग्री सेल करने वाले शॉपिंग कांपलेक्स, होटल व्यवसाई, शूज व्यवसाई, घी तेल विक्रेता, किराना विक्रेता, बिजली उपकरण व्यवसाई, डिस्टेंपर विक्रेता आदि व्यापारियों की समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी से निर्धारित समय अनुसार वार्ता की l
       वार्ता में आगामी त्योहारों से संबंधित प्रतिष्ठानों को रात्रि 10:00 के बजाए, रात्रि 11:30 बजे दीपावली पर्व यानी कि 4 नवंबर तक खोलने की स्वीकृति प्रदान की जावे एवं त्योहारों पर आकस्मिक घटित होने वाली अग्नि जैसी दैवीय आपदा एवं बाजारों में अतिक्रमण आदि विभिन्न व्यापारिक समस्याओं से संबंधित समस्याओं को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने व्यापारी हितों का संज्ञान लेते हुए पुनः व्यापारियों के साथ मीटिंग करने पर विचार किया एवं आगामी समय में व्यापारियों को सहयोग हेतु भी आश्वस्त किया 
      कार्यक्रम के अंत में  उपस्थित भगवानदास चौरसिया, राजेश शर्मा, राम गोपाल प्रजापति, पवन साहू आदि ने अपना आभार प्रकट किया l

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म