कोलारस - कोलारस विधायक ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि कोलारस, शिवपुरी सहित पोहरी, श्योपुर के कृषकों को मिलेगा कूनों नदी पर बनने वाले डेम से लाभ बुधवार को कूनो नदी सर्वे स्थल पर पहुंचे विधायक रघुवंशी किया मौका मुआयना कूनो नदी पर बनने वाली वृहद सिंचाई परियोजनाओं का डीपीआर बनने का कार्य प्रारंभ हो चुका है इसी के साथ जल्द होगा विशाल डेम बनाने का कार्य प्रारम्भ कटीला, सोनपुरा, नैनागिर, रेंपी नदी कुल 4 परियोजनाओं की बन रही डीपीआर जिस तरह भाजपा सरकार ने मड़ीखेड़ा डैम (नरवर) आधारित नल जल योजना से जिले के 841 गांव में घर-घर पीने का पानी पहुंचाने वाली योजना को स्वीकृत दी थी उसी तरह किसानों के खेत-खेत पर पहुंचें नहरें विधायक रघुवंशी ने कहां कि इन बृहद सिंचाई परियोजना को स्वीकृति कराने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर साथ कहा कि 3 वर्षों की मेहनत लाई रंग जब हर खेत-खेत तक पहुंचेगा सिंचाई परियोजना का लाभ तो हर घर होगा खुशहाल।
Home
कोलारस
कूनो नदी डीपीआर तैयार होते ही जल्द होगा विशाल डेम का कार्य प्रारम्भ - विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment