मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनांतर्गत जिले के 2 लाख 44 हजार से अधिक किसानों को मिला लाभ

शिवपुरी - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 44 जिलों के 77 लाख किसानों के खातों में सिंगल क्लिक से 1540 करोड़ रू राशि अंतरित की गई। इस मौके पर शिवपुरी जिले के 244913 किसानों के खातों में भी दो हजार रू प्रति किसान के मान से 48 करोड़ 98 लाख से अधिक की राशि की अंतरित की गई।

शिवपुरी में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, एडीएम उमेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेंद्र जैन, अधीक्षक भू-अभिलेख राकेश ढोड़ी सहित कृषक हितग्राहियों ने भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। एनआईसी कक्ष में मुख्य अतिथियों द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत हितग्राही किसान को दो-दो हजार रुपये की राशि के चेक प्रतिकात्मक रूप से प्रदान किए गए।

अपर कलेक्टर श्री उमेश शुक्ला द्वारा एनआईसी कक्ष में उपस्थित किसानों से चर्चा करते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने तथा खेती से संबंधित चर्चा की। उन्होंने किसानों से कहा कि प्रशासन द्वारा जिले में पर्याप्त मात्रा में रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने किसानों से कहा कि बुवाई में डीएपी के स्थान पर एनपीके मिश्रित खाद व एसएसपी सुपर फास्फेट उर्वरक का भी उपयोग कर सकते हैं। एनपीके उर्वरक में तीनों तत्व पाए जाते हैं तथा उपज की गुणवत्ता भी अच्छी होती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म